Bageshwar Foundation Day : उत्तराखंड के बागेश्वर जिला निर्माण को छब्बीस साल पूरे हो गये है, गुसाईं सिंह दफौटी जिला बनाओ आंन्दोलन के ध्वज वाहक रहे थे, 1981-82 में बागेश्वर जिला बनाओ आंन्दोलन कि शुरूवात हुई, 15 सितम्बर 1997 को तत्कालीन उत्तर प्रदेश कि मायावती सरकार में बागेश्वर जिले कि घोषणा हुई थी, इन छब्बीस सालों में जिला बनने के बाद बागेश्वर कि अवस्थाओं कि तस्वीर क्या बदल पायी है
संसाधनों से भरपूर जिला
बागेश्वर जिला एतिहासिक रूप से बड़ा महत्वपूर्ण है, दनपुरियो का भी क्षेत्र है, और गरूड़ बैजनाथ का भी क्षेत्र है, कौसानी से शुरू होता है, और नंन्दा देवी तक जाता है,बागेश्वर जिला सैन्य बाहुल्य जिला रहा है, संसाधनों से भरपूर जिला है, संसाधनों के इस्तेमाल के चक्कर में लूट हो गयी है,बागेश्वर कि जनता ने जिला बनने के बाद छब्बीस साल कि उपलब्धि को साक्षा किया है
ये भी पढ़ें : भाजपा विधायक ने हरीश रावत को बताया कंफ्यूज, आउटडेटेड पॉलिटिशियन करार