Congress Women Shaved Head : सरकार के खिलाफ कांग्रेस के तीखे तेवर, महिला कार्यकर्ताओं ने मुडंवाए बाल

Congress Women Shaved Head : अंकिता भंडारी मर्डर में हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच कराने , बढ़ती महंगाई बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, डेंगू महामारी, मणिपुर हिंसा, अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने आज मुख्यमंत्री आवास कूच किया।इससे पहले सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित हुए, और वहां एक सभा का आयोजन किया, इसके बाद कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता पैदल मार्च निकालते हुए मुख्यमंत्री आवास घेराव को निकले लेकिन भारी पुलिस बल ने कांग्रेसियों को हाथीबड़कला के निकट बेरिकेडिंग लगा कर रोक दिया, इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के दौरान कांग्रेस पार्टी की प्रदेश सचिव शांति रावत और अनीता को हल्की-फुल्की चोटें आई। congress women shaved head

 

सीएम आवास का घेराव

 

प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और महिला कार्यकर्ता शिवानी थपलियाल ने अपने बाल मुंडवाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया।महिला कांग्रेस की ओर से किए गए सीएम आवास घेराव के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राजस्थान स्क्रीन कमेटी के सदस्य गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित कई नेता शामिल हुए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माहरा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी अंकित भंडारी को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़नी आ रही है, लेकिन अंकिता को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन सरकार कानून व्यवस्था को लागू करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हाकम सिंह सबूत के अभाव में जेल से बाहर आ गया है, इस तरह अंकिता के हत्यारे भी बाहर आ जाएंगे, और शायद उस वीआईपी का नाम जानने के लिए हम सब लोगों को जीवन भर इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वीआईपी को कमरा बताने वाली पूरी सरकार उस वीआईपी को बचाने में लगी हुई है ।

congress women shaved head

वहीं प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि रोजगार इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा है, और इससे भी बाद महिला सम्मान का मुद्दा है, उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में ना तो उत्तराखंड का सम्मान हो रहा है और ना ही महिलाओं का सम्मान हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का बेरोजगार नौजवान रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा है लेकिन उसको रोजगार नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह संघर्ष राज्य की कुव्यवस्था के खिलाफ है।congress women shaved head

 

ये भी पढ़ेंवायरल वीडियो मामले में विधायक बिष्ट की बढ़ सकती है मुश्किलें, कांग्रेस आलाकमान ने लिया मामले का संज्ञान

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Negligence Of The Electricity Department : बिजली विभाग का कारनामा, हरे पेड़ों पर लटकाए बिजली के मीटर

Thu Sep 21 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Negligence Of The Electricity Department : उत्तरकाशी में ऊर्जा विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है यह ऊर्जा विभाग ने हरे पेड़ों पर ही बिजली के मीटर लगा दिया जो खतरे को न्योता दे रहे […]
Negligence Of The Electricity Department

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में