Chardham Yatra New Record :
देहरादून
चारधाम यात्रा में इस बार बना नया रिकॉर्ड
यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या का नया रिकॉर्ड बना
चारधाम यात्रा में इस साल अभी तक 46.48 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
अभी यात्रा को पूरा होने में दो महीने के करीब का है समय
पिछले साल के 46.27 लाख श्रद्धालुओं ने किए थे दर्शन
चार धाम यात्रा में इस बार नया रिकॉर्ड कायम हुआ है अब तक चार धाम यात्रा में रिकार्ड 44 लाख 80 हजार यात्री पहुंच चुके है जो 2022 की चार धाम यात्रा में पहुंचे कुल यात्रियों की संख्या से ज्यादा है साल 2022 में कपाट खुलने से लेकर कपाट बंद होने तक 44 लाख 32 हजार 668 यात्रियों ने दर्शन किए थे जबकि इस बार अब तक 5 महीने में ही यात्रियों की संख्या में जबरदस्त रिकॉर्ड बना है। इस साल अप्रैल माह में चारों धामों के कपाट खुले थे उस वक्त सरकार ने भी यह दावा किया था कि इस बार चारधाम यात्रा में 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे ऐसे में जो संख्या श्रद्धालुओं की अब तक पहुंची है उससे साफ जाहिर है कि कपाट बंद होने तक यात्रियों की संख्या 50 लाख से भी ऊपर पहुंच सकती है क्योंकि कपाट बंद होने में अभी एक माह से ज्यादा का वक्त है।