Congress on CM Dhami Dubai Visit : प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी दुबई पहुंच गए हैं अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान धामी भारत के उद्योग समूह और विदेशी औद्योगिक घरानों से उत्तराखंड में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री धामी के दुबई दौरे पर सवाल उठाए हैं, और कहा कि तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार के समय प्रधानमंत्री मोदी इन्वेस्टर समिट के लिए आए थे
रिपोर्ट खोलेगी पोल
उस समय राज्य सरकार ने डेढ़ लाख करोड़ के एमओयू साइन होने के बड़े-बड़े दावे किए थे, और कहा था कि निवेश आने से राज्य में पलायन रुकेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ आज भी प्रदेश से पलायन लगातार जारी है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि चुनाव से पहले भाजपा के नेता बड़े-बड़े दौरे करते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नजर नहीं आता है। इससे पहले भी धामी लंदन दौरे से होकर आए हैं लेकिन लंदन में उन्होंने गाजियाबाद की कंपनी के साथ प्रदेश में निवेश को लेकर एमओयू साइन किया, उन्होंने कहा कि निवेश रोड शो और विदेशी दौरों नहीं बल्कि इच्छा शक्ति और कार्य कुशलता से राज्य में निवेश आता है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा केवल इवेंट मैनेजमेंट करना जानती है, और भाजपा के दावों की पोल उनकी पुरानी रिपोर्ट के आधार पर ही खुल जाती है।