उत्तराखंड सरकार जहाँ एक ओर पुरे प्रदेश मे विकास के लिए आनेको काम कर रही है तो वहीं समाज के एक ऐसे तबके के लिए धामी सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है आपको बता दे बीते कुछ दिन पहले धामी कैबिनेट मे ट्रांसजैनडर समुदाय के लोगो के भविष्य के लिए ट्रांसजैनडर पर्सनल कल्याण बोर्ड को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है जिस से ट्रांसजैनडर समुदाय के कल्याण के लिए इस बोर्ड की अहम भूमिका रहेगी वहीं सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए अदिति शर्मा जो एक ट्रांसजैनडर हैं उन्होंने धामी सरकार का बहुत धन्यवाद किया उन्होंने कहा की प्रदेश की सरकार ने हमारे हित मे फैसला लिया है यह बहुत पहले किया जाना चाहिए था मगर पहले की सरकारों ने हम पर ध्यान नहीं दिया यह हमारे ट्रांसजैनडर समुदाय को आगे बढ़ाने मे ओर जीवन जीने मे लभकारी सिद्ध होगा !