उत्तराखंड में नेशनल गेम्स की तैयारी तेज हो गई है। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय राज्य मंत्री Rakshatai khadse एवं IOA की अध्यक्ष सुश्री P T Usha के साथ 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए लोगो, एंथम, शुभंकर और जर्सी लॉन्च की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री Mansukh Mandaviya ने वीडियो संदेश के माध्यम से हम सभी को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi के कुशल मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन एक उत्सव के रूप में किया जाएगा। यह भव्य आयोजन देवभूमि के खेल इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होने जा रहा है।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से इस बार राष्ट्रीय खेलों को ग्रीन गेम्स की थीम पर आयोजित किया जा रहा है।