Cm Dhami On Pithauragarh Landslide:धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे पर भारी भूस्खलन, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए मार्ग खोलने के निर्देश

पिथौरागढ़ जिले में धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे के चेतुलधार के पास पर भारी भूस्खलन हुआ। चेतुलधार के पास पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद हो गया है। इस कारण दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए है। गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी दरकी इस दौरान कोई भी वाहन यह से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था । जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि धारचूला एसडीएम और बीडीओ के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। बीआरओ सड़क खोलने के काम में जुटा हुआ है। शीघ्र ही सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

 

दून विश्वविद्यालय देहरादून पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे जल्द खुल जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर लैंड स्लाइड से यातायात प्रभावित हुआ है। लेकिन राहत की खबर है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मलबे को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने के साथ जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के निर्देश दिए हैं।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cm Dhami Order:सीएम धामी ने सुनी जनसमस्याएं, तुरंत कार्यवाई के अधिकारियों को दिए निर्देश

Sat Dec 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में जनप्रतिनिधियों और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में