राजधानी देहरादून में नगर निगम के चुनाव को लेकर के जनसभाओं का दौर जारी है बीजेपी के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने मोहकमपुर में जनसभा का आयोजन किया। इस जनसभा में उनके साथ रायपुर के भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ बीजेपी के निवर्तमान पार्षद और वार्ड नंबर 67 मोहकमपुर से बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी रविन्द्र रावत सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर बीजेपी के मेयर प्रत्याशी सौरव थपलियाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से केंद्र राज्य की सरकार विकास को लगातार गति दे रही है उसी तरह आपका आशीर्वाद मिलेगा तो वह क्षेत्र की विकास के लिए लगातार काम करते रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्हें सभी उम्र के लोगों का समर्थन मिल रहा है। वहीं भाजपा के रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि बीजेपी के मेयर प्रत्याशी को उनके द्वारा किए गए कामों का भी लाभ मिलेगा। वहीं भाजपा के पार्षद प्रत्याशी रविंद्र रावत ने कहा कि पिछले 5 सालों में उनके द्वारा जो काम किए गए हैं उसके कारण उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।
Next Post
Cm Dhami Inspection Railway Project:सीएम धामी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना से संबंधित कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों से किया काम का अपडेट
Sat Jan 11 , 2025