Saras Fair In Rudrapur : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार से मुख्यमंत्री रुद्रपुर पहुंचे . रुद्रपुर में सीएम राष्ट्रीय सरस मेले में शामिल हुए. इस दौरान सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद , रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल सहित अन्य मौजूद रहे।
Saras Fair In Rudrapur : कुटीर उद्योग जगत के लोगों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रपुर पहुंचे जहां सीएम सरस मेले में शामिल हुए। इस दौरान उधम सिंह नगर के प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहे।जिले के विभिन्न प्रकार के कुटीर उद्योग जगत के लोगों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाया जिसमें बहुत ही आकर्षण केंद्र रहा मुख्यमंत्री जी ने इस मेले को देखकर काफी खुश व्यक्त किया और उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किया गया राज्य में सभी प्रकार के योजनाओं के विस्तृत जानकारियां दी। इस दौरान सीएम ने महिला सहायता समूहों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सरकार समूह की महिलाओं से साथ खड़ी है.
कोरोना काल में सरकार ने स्वयं सहायता समूहों के लिए राहत पैकेज दिया. अब सरकार प्रत्येक जनपद में रोजगार मेला लगायेगी.बता दें कि राष्ट्रीय सरस मेला गांधी मैदान में 10 दिन तक चलेगा.
ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री धामी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात