Assembly Election 2022: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता कर पांचों राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की इसके बाद इन पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
उत्तराखंड में 14 फरवरी को होंगे चुनाव
उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव 2022 की चुनाव की तिथि की घोषणा हो चुकी है बता दे कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को पहले चरण में मतदान कराया जाएगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता निकाल के प्रथम राज्य में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है कोरोना के बीच इस बार चुनाव कराना निर्वाचन आयोग के लिए चुनौती से कम नहीं।
सुबह 8:00 से 6:00 बजे तक चलेगा मतदान
उत्तराखंड में वोट डालने के लिए मतदाताओं को एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा। मतदान अब सुबह आठ से शाम छह बजे तक चलेगा। पहले इसकी समयावधि सुबह आठ से शाम पांच बजे तक नियत थी। चुनाव की तैयारियां परखने राज्य के दौरे पर आए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने यह एलान किया था।
उत्तराखंड में 81.43 लाख मतदाता
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पांच जनवरी को प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची के अनुसार राज्य में 81.43 लाख मतदाता हैं। इस वर्ष इसमें 1.98 लाख नए महिला और 1.06 लाख पुरुष मतदाता जुड़े हैं। 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाताओं की संख्या 1.10 लाख है, जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु के 1.43 लाख मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 66648 हो गई है, जबकि सर्विस मतदाता 93935 हैं।
ये भी पढ़ें – उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी के बाद लुढ़का पारा,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट