Ban On Bathing Of Devotees : कोरोना की बड़ी रफ्तार को देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट हो गया है। वहीं हरिद्वार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्रद्धालुओं के स्नान पर रोक लगा दी है।मकर संक्रांति के स्नान पर प्रतिबंध का पालन कराने के लिए मेला क्षेत्र को 6 जोन और 11 सेक्टर में बांटा गया है। जिले की सीमाओं पर जहां पुलिस बल और अर्धसैनिक बल तैनात कर श्रद्धालुओं को वापस भेजा जा रहा है वहीं हरकीपैडी पर लोगों को रोकने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को प्रभारी बनाया गया है।
Ban On Bathing Of Devotees : हरकी पैडी पर जाना रोका जा सके इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए
हरिद्वार में बीते कुम्भ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी जिससे देश भर में कोरोना का प्रसार हुआ था जिसके चलते इस बार मकर संक्रांति का स्नान प्रतिबंधित कर दिया गया है। मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं का हरकी पैडी पर जाना रोका जा सके इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। डीएम हरिद्वार विनय शंकर पांडेय के अनुसार सभी एसडीएम और तहसीलदार की तैनाती कर दी गई है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।
ये भी पढ़ें – सलड़ी के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, हादसे में एक की मौत