मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जलागम निदेशालय में जलागम विभाग की समीक्षा की। बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सहित सरकार के कई आला अधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस समीक्षा बैठक में सूख चुकी नदियों को पुनर्जीवित करने को लेकर निर्णय लिये गये। इस दौरान सरकार की सभी योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारने के निर्देश सीएम ने अधिकारियों को दिए। परियोजना निदेशक जलागम नीना ग्रेवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महत्वपूर्ण सारा प्रोजेक्ट पर काम करने के निर्देश दिये हैं। पहले चरण में गढ़वाल व कुमांउ मंडल की एक-एक नदी को पुनर्जीवित के निर्देश दिये गये हैं।