Heat Stroke : अप्रैल का महीना खत्म होने के साथ ही गर्मी का टॉर्चर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इंसान तो छोड़ों जानवर,पशु-पक्षी सभी का इस चिलतिलाती गर्मी से हाल बेहाल है। तो गर्मी के इस कहर के बीच का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको देखकर किसी का भी दिल आसानी से पिघल जाए।
Heat Stroke : इंसानियत अब भी जिंदा है
Video Player
00:00
00:00
इस वीडियो में एक शख्स प्यासे जानवर को पानी पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो देखकर ये साफ जाहिर हो रहा है कि गर्मी और प्यास से हलाकान ये जानवर कितना प्यासा था। आदमी जानवर के मुंह में पानी डालकर उसकी प्यास बुझाने की काशिश कर रहा है। इस वायरल वीडियो को देखकर लग रहा है कि इंसानियत अब भी जिंदा है।