Memorandum Submitted To Mayor : देहरादून पशु पालन डेरी एशोशियन /डेरी यूनियन देहरादून के संरक्षक ,पूर्व पार्षद राज्य सभा सांसद माननीय प्रदीप टम्टा के सांसद प्रतिनिधि विकास चौहान एवं अध्यक्ष दया शंकर यादव जीके नेतृत्व देहरादून डेरी यूनियन के सदस्य भारी संख्या में नगर निगम देहरादून में एकत्रित हुए जहां पर सभी ने डेरी समस्याओं से सम्बन्धित एक ज्ञापन माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा को सौंपा।
Memorandum Submitted To Mayor :पशु पालन डेरी को विस्थापित किया जाए
सभी देहरादून डेरी यूनियन के सदस्य मेयर गामा से मिले मेयर ने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ तिवारी को बुलाया और फिर डेरी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की वार्ता में डेरी यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि जो कठोर कानून नगर निगम के द्वारा बनाए जा रहे हैं और प्रतिदिन डेरी वालो का उत्पीड़न चलान किए जा रहे हैं जो कि डेरी वालो के आगे समस्या खड़ी हो गई है
डेरी यूनियन के द्वारा ज्ञापन में मांग की गई है कि पशु पालन डेरी को विस्थापित किया जाना शासन स्तर पर लंबित पड़े हैं उसको शीघ्र करवाया जाए एवं विस्थापित से पूर्व डेरी वालो को भूमि आवंटित की जाएं।
Memorandum Submitted To Mayor : इस अवसर पर डेयरी यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता के दौरान सुनील उनियाल गामा ने कहा कि अब आगे किसी का भी उत्पीड़न या किसी के साथ भी कोई नजाज कार्रवाई नगर निगम द्वारा नहीं की जाएगी ।
ये भी पढ़ें – उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा पहुंचा 92533, आज सामने आये कुल कोरोना के मामले:-09