Uttarakhand Budget Session 2022 : मंगलवार को शुरू हुए विधानसभा का बजट सत्र काफी हंगामेदार रहा। जहां एक तरफ गैरसैंण में सत्र न करवाने को लेकर विपक्ष ने सदन के बाहर हंगामा किया और सदन की कार्यवाही रोकने की मांग की। तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज नहीं दे पाए।
Uttarakhand Budget Session 2022 : प्रश्नकाल में घिरे सतपाल
सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने प्रश्नकाल में सतपाल महाराज को जमकर घेरा। हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत ने विधानसभा क्षेत्र में
भूमि कटाव और कृषि भूमि को हो रहे नुकसान को लेकर सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से जवाब मांगा लेकिन मंत्री सतपाल अपने जवाब में घिरते नज़र आए। इस मामले पर नाराजगी जताते हुए विपक्ष ने कहा कि 1 दिन पहले पूछे गए सवालों का जवाब देने के लिए तैयारी करें।
ये भी पढ़ें : दुनिया का एकमात्र पासपोर्ट जिसमें जमकर निखर रही है खूबसूरती, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान