Footballer Mendy Rape Case : जहां एक तरफ मैनचेस्टर सिटी के स्टार फुटबॉलर बेंजामिन मेंडी पर रेप मामले में सुनवाई चल रही है तो वहीं रेप पीड़िता का बेंजामिन मेंडी पर शॉकिंग बयान सामने आया है। पीड़िता का कहना है कि बेंजामिन मेंडी ने कहा था कि उसने 10 हजार महिलाओं के साथ संबंध बनाएं है। इतना ही नहीं पीड़िता ने ये भी कहा कि आरोपी ने उससे कहा था कि वह ये बात किसी को न बताए और हर रात आने की भी बात कही।
Footballer Mendy Rape Case : सुनवाई में सामने आई बात
सुनवाई के चौथे दिन रेप पीड़िता ने कोर्ट को कहा कि वह फोन मांगने के लिए बेडरूम के अंदर आ गई जिसके बाद मेंडी ने बेडरूम का दरवाजा बंद कर दिया। इतना ही नहीं महिला ने ये भी दावा किया कि कमरे में स्पेशल लॉक थे जिसमें फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी से ही अंदर आ जा सकते थे। खबरें है कि 20 वर्षीय पीड़िता ने कहा है कि मेंडी ने 10, 000 महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाए है।
Footballer Mendy Rape Case : रिपोर्ट के मुताबिक चेस्टर क्राउन कोर्ट की सुनवाई के दौरान कहा गया है कि अक्टूबर 2020 में मेंडी और महिला की मुलाकात एक बार में हुई थी वहां बेंजामिन मेंडी के साथी जेसी लिंगार्ड भी मौजूद थे। बता दें कि मेंडी उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2018 में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता था। इतना ही नहीं कई अन्य महिलाएं द्वारा भी मेंडी पर रेप के आरोप लगाएं जा चुके है और आरोपी मेंडी दो टीनएज लड़कियों का भी रेप किया है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में शुरू हुई अग्निवीरों की भर्ती, युवाओं में जोश हाई