Anganwadi Workers March to CM Residence : मानदेय 18 हजार रुपए किए जाने समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर से आई सैकड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेविकाओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को हाथी बड़कला में बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया, इससे नाराज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सड़क पर ही धरने पर बैठ गई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगी।
बेरिकेडिंग के पास धरने पर डटे
इस दौरान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी का कहना है कि उनकी मांगों को लेकर विभागीय मंत्री और अधिकारियों को अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक उनकी किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है जिस कारण उन्होंने मुख्यमंत्री आवास घेराव करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केदो का मीनू फाइव स्टार होटल जैसा है, ऐसे में दाल सब्जियों आदि की कीमतों को देखते हुए कोई भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इतनी सक्षम नहीं है कि वह इस व्यवस्था को चला पाए उन्होंने कहा कि इस कुक्ड फूड व्यवस्था के तहत इन सभी समस्याओं का हल निकालते हुए इस मीनू में बदलाव किया जाना चाहिए। रेखा नेगी का कहना है कि सरकार ने यदि उनकी मांगों को अनसुना किया तो आने वाले समय में उन्हें बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : नहीं थम रहा कांग्रेस महिलाओं के सिर मुंडवाने का विवाद, पक्ष और विपक्ष में बढ़ी टकरार