Kedarnath Devotee Upset केदारनाथ धाम की यात्रा को शुरू हुए 19 दिन का समय हो गया है और इन 19 दिनों में यात्रा में 2 लाख 65 हजार से अधिक तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं लेकिन यात्रा पड़ाव में अभी भी समस्याएं हावी है जिसके कारण देश-विदेश से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को खासी परेशानी हो रही है। दोगुना दामों पर मिल रहे घोड़ा खच्चरों और होटल के रेट ने श्रद्धालुओं का बजट बिगाड़ दिया है।
सफाई की नहीं व्यवस्था
केदारनाथ धाम में बढ़ती महंगाई लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। तीर्थ यात्रियों का कहना है कि दोगुना दामों पर घोड़े खच्चर मिल रहे हैं और पालकी के दाम भी आसमान छू रहे हैं। इतना ही नहीं पैदल यात्रा मार्ग पर सफाई की भी कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। श्रद्धालुओं का कहना है कि घोड़े खच्चर का किराया 2500 तय किया गया है लेकिन संचालक उनसे पांच से ₹6000 मांग रहे हैं और ना ही उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जा रहा है।