
Karan Mahara Satment : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ रहे नेताओं पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जो भी लोग पार्टी से जा रहे हैं वह एक तरह से पार्टी में गंदगी फैलाने का ही काम कर रहे थे। उन्होंने इशारों ही इशारों में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत समेत उन नेताओं पर निशाना साधा है जो पार्टी छोड़कर चले गए हैं या फिर जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने से किसी का नुकसान नहीं होता है बल्कि कभी-कभी सफाई की जरूरत होती है। प्रत्येक व्यक्ति पूरे दिन काम करता है और रात्रि में विश्राम करके सवेरे स्नान करता है, स्नान करते समय शरीर की कई गैर जरूरी चीजें बाहर जाती हैं, जो शरीर के लिए उपयोगी नहीं है। इसी प्रकार किसी के पार्टी छोड़ने से कोई खराब परिणाम नहीं निकलता है, और नई चीजें अपनी जगह लेने लगते हैं। बता दें कि खबर है कि हरक सिंह रावत भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।

