ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, सीएम धामी ने logo और website की लॉन्च
देहरादून में दिसंबर माह में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन के लिए सरकार ने तैयारी तेज कर दी है। इसी के तहत आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समिट के logo और website को लॉन्च किया ।
16000 करोड़ की ग्राउंडिंग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अब तक 16000 करोड़ की ग्राउंडिंग हो चुकी है। देश के तमाम उद्योगपतियों से बातचीत चल रही है। सरकार ने ऐसे नियमों और कानूनों को भी हटाया है जिसके कारण राज्य में उद्योगों को स्थापित करने में दिक्कतें उत्पन्न हो रही थी। राज्य में कानून की स्थिति, माहौल और पर्यावरण निवेश के लिए काफी बेहतर है। सरकार की कोशिश है कि बड़ा निवेश इस समिट के माध्यम से राज्य में आए। बता दें कि दिसंबर महीने में होने वाली इस समिट से राज्य सरकार ने ढ़ाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हांसिल करने के लिए राज्य सरकार लगातार निवेश को बढ़ावा देने की कवायद में जुटी हुई है।