Ukraine-Russia War : रूस और यूक्रेन में बढ़ती तनातनी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई। जिसमें डिसाइड किया गया कि मोदी सरकार के 4 मंत्री केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और पूर्व थलसेना अध्यक्ष वीके सिंह यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाकर वहां फंसे छात्रों के बचाव कार्यों और वतन वापसी के लिए जल्द कार्य करेंगे।
Ukraine-Russia War : रूस और यूक्रेन की जंग का आज 5 वां दिन
रूस और यूक्रेन के बीच बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारत समेत अन्य राज्यों में टेंशन का माहौल हैं। ऐसे में भारत सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। तो वहीं अब मोदी सरकार ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए नया प्लान तैयार किया हैं। मोदी सरकार ने चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने की तैयारी में हैं। पीएम मोदी ने बैठक कर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और पूर्व थलसेना अध्यक्ष वीके सिंह यूक्रेन में भेजने के लिए प्लान तैयार किया हैं। बता दें कि यूक्रेन और रूस की जंग का आज पांचवा दिन है।
ये भी पढ़ें : Thought Of The Day 28 February