हरियाणा में जहां एक तरफ तीसरी बार बीजेपी का परचम लहराया और 50 सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी ने हैट्रिक लगाई तो वहीं कांग्रेस हरियाणा में आए चुनाव परिणामों के नतीजों पर चुनाव आयोग पर हार का ठीकरा फोड रहा है। उधर केंद्र से लेकर राज्य तक सत्तपक्ष जीत के जश्न में डूबी हुई है तो विपक्ष हार पर सवालों की बौछार लगा रहा है।
हरियाणा में बीजेपी ने हैट्रिक लगाकर ये साबित कर दिया कि जनता ने भाजपा सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाई है और सत्ता की कुर्सी फिर भाजपा के खेमे को सौंप दी है। उधर हरियाणा में आए नतीजों को लेकर उत्तराखंड में भी सियासत गर्मा गई है। हरियाणा में मिली हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने इलेक्शन कमिश्न पर सवाल खड़े किए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि हरीश रावत जी सट्या गए है और उनके बयानों को न उनके बच्चे और कांग्रेस वैल्यू देती है लेकिन आज जनता ने साबित कर दिया है कि अगर विकास कोई कर सकता है तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी कर सकती है यही नजीता है कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी है। उन्होंने जीत के लिए पीएम गृह मंत्री के साथ सीएम धामी का आभार व्यक्त किया कि सीएम धामी ने हरियाणा में लगातार चुनाव प्रचार किया और जिस सीट पर उन्हें प्रचार किया वहां भाजपा प्रत्याशियों से जीत दर्ज की।