Delegates Welcomed By Dance उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में 24 और 25 मई को होने जा रही g 20 को लेकर विदेशी डेलिगेट्स का पहुंचने का सिलसिला आज से शुरू हो गया है। चीन और इटली के 10 सदस्यों का जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर तिलक और छोलिया नृत्य के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
झूमे विदेशी डेलिगेट्स
देवभूमि की धरती पर विदेशी मेहमान पहुंच गए हैं। उत्तराखंड की संस्कृति को देख मेहमान गदगद नजर आए। इतना ही नहीं छोलिया नृत्य की पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति दे रहे कलाकारों को देख डेलिकेट्स खुद को रोक नहीं पाए और उत्तराखंड के गीत संगीत पर कलाकारों संग मेहमान जमकर थिरके। एयरपोर्ट पर हुई मेहमान नवाजी से भी मेहमान अभिभूत नजर आए।