मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित अपने सरकारी आवास में आज ‘आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस’ पर आयोजित सेमिनार में घोषणा की, कि राज्य में AI मिशन को सफल बनाने के लिए ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि AI के सहयोग से राज्य को आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर मंथन करना है। AI के सहयोग से इकोलॉजी, इकोनॉमी, टेक्नोलॉजी, ‘एकाउंटेबिलिटी’ में महत्वपूर्ण विकास होने वाला है। सभी विशेषज्ञ व विभिन्न दायित्व का निर्वहन कर रहे लोगों को भी AI की विशेषता हासिल करने पर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा उत्तराखंड में ‘साइंस टेक्नोलॉजी और इनोवेशन’ नीति के साथ AI टेक्नोलॉजी को विकसित करने का रोड मैप तैयार किया गया है। AI हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित करता है।