Lalu Prasad Yadav Sentenced : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले में पांच साल की सजा सुनाई गई है. स्पेशल कोर्ट के जज एसके शशि ने यह फैसला सुनाया. उनपर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. लालू के वकील ने बताया कि आगे बेल के लिए अर्जी दी जाएगी, लेकिन बेल नहीं मिलने तक लालू को जेल में ही रहना पड़ेगा.सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 15 फरवरी को लालू यादव समेत 38 अन्य आरोपियों को को 139.5 करोड़ रुपये के डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले में दोषी पाया था.
Lalu Prasad Yadav Sentenced : लालू रांची रिम्स में इलाज चल रहा
आज कोर्ट की कार्यवाही ऑनलाइन हुई, लालू ऑनलाइन ही इसमें शामिल हुए. लालू यादव का इस समय रांची रिम्स में इलाज चल रहा हैं.राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े अन्य चार मामलों (दुमका, देवघर और चाईबासा) में पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है. इसमें उनको कुल 14 साल की सजा हुई है. वहीं जुर्माने के तौर पर उनको अबतक 60 लाख रुपये देने पड़े थे.
ये भी पढ़ें- कोरोना पर लगी पाबंदी हटने के बाद कंवाड़ियों से गुलजार हुई धर्मनगरी, शिवरात्रि के लिए गंगाजल लेने पहुंच रहे कावंड़िए