Nainital HC Issues Notice : भाजपा के इन कैबिनेट मंत्री की बड़ी मुसीबत, हाईकोर्ट ने नोटिस किया जारी

Nainital HC Issues Notice :

Nainital HC Issues Notice :  उत्तराखंड हाई कोर्ट ने पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व ऋषिकेश से वर्तमान विधयाक प्रेमचन्द्र अग्रवाल द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान विवेकाधीन राहत कोष से पैंसे निकालकर डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से लोगो को बांटे जाने के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई की। न्यायमुर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने सुनवाई करते हुए प्रेमचन्द्र अग्रवाल, चुनाव आयोग भारत सरकार, चुनाव आयोग उत्तराखण्ड, राज्य सरकार, स्पीकर लेजिस्लेटिव असम्बली विधान सभा भवन देहरादून, जिला अधिकारी देहरादून, एसडीएम / रिटर्निंग ऑफिसर रिषकेश, जिला कोषागार अधिकारी देहरादून को नोटिस जारी कर छः सप्ताह के भीतर जवाब पेस करने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 25 मई की तिथि नियत की है।

Nainital HC Issues Notice : राहत कोष से करीब पाँच करोड़ रुपया निकालकर

आपकों बता दे ऋषिकेश निवासी कनक धनई ने चुनाव याचिका दायर कर कहा है कि प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान विवेकाधीन राहत कोष से करीब पाँच करोड़ रुपया निकालकर लोगो को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से बाटा है। जिसकी स्वीकृति विधान सभा सचिव द्वारा दी गयी है। ये डिमांड ड्राफ्ट चार हजार नौ सौ पिछत्तर रुपये के बनाए गए है जिनमे 3 फरवरी व 9 की तिथि डाली गई है।

Nainital HC Issues Notice :  ये डिमांड ड्राफ्ट उनके द्वारा सबूतों के तौर पर अपनी याचिका में लगाये गए है। इस मामले की जाँच की जाय और जाँच सही पाए जाने पर उनका चुनाव प्रमाण पत्र को निरस्त किया जाय। याचिकर्ता ने अपनी चुनाव याचिका में राज्य सरकार,चुनाव आयोग भारत सरकार ,राज्य चुनाव आयोग ,स्पीकर लेजिस्लेटिव असम्बली विधान सभा भवन , जिला अधिकारी देहरादून, एसडीएम / रिटर्निंग ऑफिसर ऋषिकेश, जिला कोषागार अधिकारी देहरादून व प्रेमचन्द्र अग्रवाल को पक्षकार बनाया है।

ये भी पढ़ें –डोईवाला नहर में शव मिलने से मचा हंडकंप, पुलिस जांच में जुटी

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

No Drinking Water In Hospital : दून अस्पताल में पीने के पानी को तरसते तीमारदार, अस्पताल में रखे आरओ बने शोपिस

Tue Apr 5 , 2022
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it No Drinking Water In Hospital : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में पीने के पानी की किल्लत से मरीजों व तीमारदारों को दो-चार होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इस तपती गर्मी में […]
No Drinking Water In Hospital :

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में