Congress Attack On Puran Furtyal’s Statement : बीजेपी के लोहाघाट से विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के हरीश रावत पर दिये बयान के बाद राज्य में सियासत गर्मा गई है….कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने पूरन सिंह फर्त्याल पर हमला करते हुए उनके बयान को संकिर्ण मानसिकता का परिचयन बताया है। उनका कहना है कि हरीश रावत उत्तराखंड और कांग्रेस के नेता हैं। अधिकांश चुनावी सर्वे में हरीश रावत मुख्यमंत्री की पहली पसंद है।
Congress Attack On Puran Furtyal’s Statement : कांग्रेस ने बयान को संकिर्ण मानसिकता का परिचयन बताया
गरिमा दसौनी ने कहा कि कोविड की गाईडलाईन के चलते हरीश रावत अधिकांश विधानसभा सीटों में प्रचार नहीं कर सके लेकिन जीतना भी समय मिला उसमें उन्होने पूरी ताकत से प्रचार किया। आपको बता दें कि लोहाघाट विधानसभा से बीजेपी विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने हरीश रावत को उत्तराखंड का नेता मानने से इंकार किया था।
Congress Attack On Puran Furtyal’s Statement : उनका कहना था कि हरीश रावत सिर्फ पलायन करने वाले नेता है, तीन बार वह अल्मोड़ा से सांसद बने जिसके बाद वह राज्य की अलग अलग विधानसभाओ में चुनाव लड़ते रहे या फिर अपने बच्चों को चुनाव लड़ाते रहे जिसकी वजह से वह हरीश रावत को उत्तराखंड का नेता नहीं मानते हैं.
ये भी पढ़ें –हाउस टैक्स में सिर्फ आज तक है अंतिम छूट