UP Election 2022 : समाजवादी पार्टी ने लखनऊ के छह उम्मीदवारों सहित 10 टिकट घोषित कर दिए हैं। इसमें पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री को भी मैदान में उतारा गया है। इसौली से पार्टी के विधायक अबरार अमहद का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह पूर्व सांसद ताहिर खान को मैदान में उतारा गया है, जबकि लखनऊ उत्तर से पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा की सीट पर नए चेहरे के रूप में पूजा शुक्ला को मैदान में उतारा गया है। टिकट की घोषणा होते ही सपा प्रदेश कार्यालय पर राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।
UP Election 2022 : 10 टिकट में तीन मुस्लिम, दो यादव उम्मीदवार उतारे
पार्टी की ओर से जारी 10 टिकट में तीन मुस्लिम, दो यादव उम्मीदवार है। इसी तरह दलित, ब्राह्मण, ठाकुर, खत्री और पंजाबी एक-एक उम्मीदवार हैं। राजधानी लखनऊ में बक्शी का तालाब से पूर्व विधायक गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से 2017 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अरमान, लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला, लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया, लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा और लखनऊ कैंट से पूर्व पार्षद राजू गांधी पर दांव लगाया गया है। इसमें पूजा शुक्ला और राजू गांधी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
इसी तरह बांगरमऊ से सपा सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रहे डा. मुन्ना अल्वी, बछरावां से पूर्व विधायक श्याम सुंदर भारती और बबेरू से पूर्व विधायक विशंभर यादव को मैदान में उतारा गया है।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची जौलीग्रांट एयरपोर्ट, 70 विधानसभा में वर्चुअली करेंगी चुनावी रैली