उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां पाखरो रेंज घोटाले में सीबीआई के बाद अब ईडी ने भी कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत पर शिकंजा कसा है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत से ईडी ऑफिस में पूछताछ की जा रही है। मामले में दो दिन पहले ईडी ने हरक सिंह रावत को समन जारी किया था। हरक सिंह रावत आज सुबह करीब 10:30 पर ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं और पूछताछ के लिए तलब किये गए हैं। बता दें कि पाखरो रेंज घोटाले के मामले में वर्ष 2022 में विजिलेंस के हल्द्वानी सेक्टर में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में तत्कालीन कुछ अधिकारियों (जिनमें पूर्व डीएफओ किशनचंद भी शामिल थे) को गिरफ्तार भी किया गया था। विजिलेंस ने पिछले साल अगस्त में हरक सिंह रावत और उनके परिचितों के संस्थानों पर छापे मारे थे।