देश आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण किया साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लिए शहीद होने वाले वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि भी दी इस दौरान सीएम ने सभी देश व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी को देश के प्रति समर्पित रहने की लिए शपथ भी दिलाई। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है विश्व में भारत सशक्त और समृद्ध भारत की पहचान बना रहा है.सीएम ने कहा कि हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार कर रहे है अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।