38th National Games In Uttarakhand : उत्तराखंड में जहां एक तरफ 38वें नेशनल गेम्स के आयोजन के लिए साल 2024 प्रस्तावित है लेकिन इस बीच प्रदेश में तैयारियों की ढीली पड़ती हालत को देखते हुए अब 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी पर संकट के बादल मंडराने लगे है। माना ये भी जा रहा है कि यदी यही हाल रहा तो इन खेलों की मेजबानी उत्तराखंड से छीनी जा सकती है।
38th National Games In Uttarakhand : खेल मंत्री रेखा आर्य ने दिए ये संकेत
खेल मंत्री रेखा आर्य का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि 38वें नेशनल गेम्स 2024 की जगह 2025 य 2026 में किए जा सकते है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में इन खेलों के आयोजन की मदद के लिए केंद्र सरकार के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए है और जल्द ही केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर इन प्रस्ताव को केंद्र सरकार को दिया जाएगा इसके बाद फैसला लिया जाएगा। खेल मंत्री का ये बयान तब सामने आया है जब राष्ट्रीय खेलों के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है। अब मंत्री के इस बयान से कयास लगाए जा रहे है कि उत्तराखंड एक बार फिर राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए संसाधन नहीं जुटा पा रहा है।
38th National Games In Uttarakhand : उधर अटकलें लगनी शुरू हो गई है कि यदी केंद्र सरकार राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए उत्तराखंड के लिए मदद के हाथ आगे नहीं बढ़ाता तो प्रदेश से ये मेजबानी छिन सकती है। वहीं दूसरी तरफ इन खेलों के लिए खेल विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही है।विभिन्न खेलों के आयोजन के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्पेस तैयार किया जा रहा है।
38th National Games In Uttarakhand : बता दें कि प्रदेश से पहले भी कई बड़े आयोजन की मेजबानी छिन चुकी है। जहां 2018 और 2021 में उत्तराखंड से राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी छिन गई तो औली में होने वाले शीतकालीन खेलों को भी संसाधनों की कमी के कारण जम्मू एवं कश्मीर में शिफ्ट करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें : टिहरी में कोरोना विस्फोट, नवोदय विद्यालय के 8 छात्र और एक शिक्षक में कोविड पुष्टि से मचा हड़कंप