AAP Launch Tirth Yatra Yojna Guarantee Card : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी जनता को लुभाने के लिए घोषणाओं की छड़ी लगाती हुई नज़र आ रही है। आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतरने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। इसी क्रम में आप पार्टी ने मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का गारंटी कार्ड लॉन्च कर चुनावी दांव चल दी है।
AAP Launch Tirth Yatra Yojna Guarantee Card : रजिस्ट्रेशन के बाद होगी फ्री यात्रा-कोठियाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घोषणा का आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में प्रचार प्रसार कर रही है। पार्टी के सीएम पद के दावेदार रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने हरिद्वार पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अजय कोठियाल ने बताया कि फ्री तीर्थ यात्रा गारंटी के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। जो लोग तीर्थ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे उन्हें आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद फ्री तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।
AAP Launch Tirth Yatra Yojna Guarantee Card : योजना के तहत लोगों को राम जन्म भूमि अयोध्या, अजमेर शरीफ और करतारपुर साहिब की फ्री यात्रा कराई जाएगी। हरिद्वार पहुंचे कर्नल अजय कोठियाल हर की पैड़ी पर गंगा आरती में भी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें – महेंद्र भाटी हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, करन यादव को दिए रिहा करने के आदेश