केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देवभूमि में चुनाव प्रचार किया। अमित शाह ने कोटद्वार भाबर के दुर्गापुर में पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने कई कड़े फैसले लिए। धारा 370 हटाई, तीन तलाक को लेकर भी बड़ा फैसला लिया। उत्तराखंड को देश विदेश में नया आयाम दिलवाने में मोदी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। मुझे उम्मीद है कि आप तीसरी बार भी कमल का बटन दबाकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अपनी सहभागिता जरूर देंगे। उन्होंने गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में वोट की अपील की।
गृहमंत्री अमित शाह ने कोटद्वार में पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी की जमकर तारीफ की। अमित शाह ने कहा कि सीएम ने देश में पहला यूसीसी लाकर इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व होता है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले देश में यूसीसी लाने का काम किया और पीएम मोदी ने इसी तर्ज पर पूरे देश में यूसीसी लाने लाने के लिए संकल्प पत्र में बात की है।