उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के शहीद स्मारक पहुंचकर उत्तराखंड राज्य स्थापना के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद राज्य आंदोलनकरियो को श्रद्धांजलि अर्पित करी। सीएम धामी ने कहा राज्य आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में मैं सभी शहीद आंदोलनकारियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इन आंदोलनकारियों की बदौलत ही हमें उत्तराखंड राज्य मिला है. मैं सभी आंदोलनकारियों को नमन करता हूं’. ‘राज्य निर्माण में आपके द्वारा दिया गया बलिदान अविस्मरणीय है.ज्ञात हो कि 1 सितंबर 1994 के दिन खटीमा में उत्तराखंड राज्य की मांग कर रहे राज्य आंदोलनकारियों पर पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्वक गोलियां चलाई गई थी। जिसमें सात राज्य आंदोलनकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी उन्हीं राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर वर्ष 1 सितंबर को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Next Post
Abuse Uttarakhand Culture:पहाड़ी समाज की महिलाओं व समाज पर गलत टिप्पणी करना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
Sun Sep 1 , 2024