Army Chopper Crashes : तमिलनाडु के कुन्नूर में वेलिंगटन आर्मी सेंटर में प्रशिक्षण के दौरान एक हेलीकॉप्टर होटल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। बता दें कि सैन्य के इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कुल 13 लोगों की मौत हुई। वहीं वायुसेना ने ट्वीट कर जानकारी दी।
Army Chopper Crashes : दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग थे सवार
डीएनए टेस्टिंग से शवों की पहचान की पुष्टि होगी. CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत ने विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के साथ उड़ान भरी थी. विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान 109 हेलीकॉप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर थे. दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. सूत्रों के अनुसार, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन सुलूर एयरबेस पहुंच रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस रावत के दिल्ली स्थित घर पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें – कांग्रेस आउटरीच कमेटी ने की प्रेसवार्ता, 12 दिसम्बर को हरिद्वार में होने वाले आउटरीच सम्मेलन की दी जानकारी