CM Dhami Statement On Bureaucrats : लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रवैया अख्तियार लिया है। सीएम धामी ने साफ निर्देश दिए है कि नौकरशाहों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है और लगातार कार्यालयों का भी दौरा कर रहे है ऐसे में किसी की भी गलती पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि ब्यूरोक्रेसी पर किसी तरह का पक्षपात स्वीकार नहीं किया जाएगा।
CM Dhami Statement On Bureaucrats : ब्यूरोक्रेसी को लेकर सीएम का बयान
हल्द्वानी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ब्यूरोक्रेसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम का कहना है कि अधिकारियों का ट्रैक रिकॉर्ड देखा जा रहा है और वह खुद सरकारी विभागों में जाकर सुनिश्चित कर रहे हैं कि कर्मचारी और अधिकारी समय से दफ्तर पहुंच रहे हैं या नहीं।
CM Dhami Statement On Bureaucrats : उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है यदी उसमें कोई व्यक्ति पक्षपात करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सचिवालय में भी काफी परिवर्तन किया गया है और सचिवालय के अलावा जहां भी चेंज की जरूरत होगी वहां बदलाव किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : विश्व की पहली लिक्विड मिरर दूरबीन देवस्थल में स्थापित, 4 मीटर व्यास वाला घूर्णन दर्पण लगाया गया