Assembly Backdoor Recruitment Case : उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। खासकर विधानसभा में बैकडोर से की गई भर्तियां कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के लिए गले की फांस बनता जा रहा है। इतना ही नहीं इस पूरे मामले को लेकर अब हाईकमान ने सख्त रूख अपनाते हुए प्रेमचंद अग्रवाल को दिल्ली तलब कर दिया है।
Assembly Backdoor Recruitment Case : सियासत पर नियुक्तियां
उत्तराखंड में इन दिनों मनचाही नियुक्तियों को लेकर सियासी बुझाल आ गया है। जहां एक के बाद एक भर्ती घोटाले सामने आने के बाद बेरोजगारों युवाओं की उम्मीदें टूटती हुई दिखाई दे रही है तो वहीं मंत्री अपने मनचाहों लोगों को भर्ती का स्वाद चखाने में लगे हुए है। उधर विधानसभा चुनाव में बैकडोर से की गई भर्तियों की आंच में मंत्रियों के चहेतों से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी पड़ी है।
Assembly Backdoor Recruitment Case : बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर के भर्तियां करने का मामला विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल में हुआ था जो इस समय उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री है। इस दौरान बीजेपी विधायक, मंत्रियों के रिश्तेदारों और RSS पदाधिकारी की उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से नौकरियां दी गई है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में एक बार फिर गर्माया नए जिले बनाने का मुद्दा, सीएम धामी ने दिए ये संकेत