Bageshwar by-Election 2023 : बागेश्वर उपचुनाव के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल ने प्रेस वार्ता कि है।जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल का कहना है कि बागेश्वर जनपद वासी सभी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करे बागेश्वर उपचुनाव के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है।
Bageshwar by-Election 2023: 172 मतदान केंद्र बनाये गये है
विधानसभा बागेश्वर को तीन जोनल मजिस्ट्रेट में बांटा गया है एसडीएम बागेश्वर को निर्वाचन रजिस्ट्री अधिकारी बनाया गया है विधानसभा बागेश्वर में 188 मतदेय स्थल है, 172 मतदान केंद्र बनाये गये है, सर्विस मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी मतदेय स्थल बनाये गये है, अतिरिक्त पुलिस बल के लिए शासन को अवगत करा दिया गया है। विधानसभा बागेश्वर में पुरुष मतदाता 60000 और महिला मतदाता 58000 है, कुल एक लाख अठ्ठारह हजार दो सौ पच्चीस मतदाता है, आपदा कार्यो को छोड़कर कोई अन्य विकास कार्य नही होगे, 10 अगस्त से अधिसूचना जारी कर दि जायेगी।