Bhagat Singh Koshyari Second Innings क्या नई पारी की तैयारी में है भगत दा, कुमाऊं की नब्ज टटोलकर दिल्ली में कर रहे गुणा भाग

Bhagat Singh Koshyari Second Innings महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने जब से उत्तराखंड में कदम रखा तब से उनके तेवर कुछ बदले बदले से नजर आ रहे हैं। भगत दा ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से इस्तीफा देकर भले ही सक्रिय राजनीति से दूर करने की बात कही थी लेकिन जिस तरीके से उनके दौरे और कार्यकर्ताओं का मिलना जुलना उनसे लगातार लगा हुआ है ऐसे में कयास लगाया जाए कि भगत दा इतनी जल्दी शांत बैठने वाले नेताओं में से नहीं है। उनकी चहल कर्मी इस ओर इशारा कर रही है कि भगत दा राजनीति की पिच पर बैटिंग करने की तैयारी में है और नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

राजनीति की पिच पर बैटिंग

देहरादून से निकले भगत सिंह कोश्यारी ने कुछ दिन कुमाऊं में समय बिताकर दिल्ली की तरफ चले गए लेकिन कोशियारी की कुमाऊं में एंट्री हो या फिर उनके आसपास घूम रहे बीजेपी नेताओं की वीडियो बताती है कि भगत दा के मन में कुछ तो जरूर चल रहा है। उधर भगत दा के लिए लगातार हो रहे स्वागत कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ और कार्यकर्ताओं का उत्साह बताता है कि इस उम्र में भी भगत सिंह कोश्यारी फिर से राजनीति पारी खेल सकते हैं। इस बीच उत्तराखंड की राजनीति में सवाल उठने लगी है कि आखिरकार दिल्ली में नेताओं से किस मकसद से भगत सिंह कोश्यारी मिल रहे हैं क्योंकि अभी तक अधिकारिक पुष्टि ना तो बीजेपी ने की है और ना ही खुद भगत सिंह कोश्यारी ने। तो वहीं कांग्रेस भगत सिंह कोश्यारी के लिए पहले ही कह चुकी है कि भगत दा उत्तराखंड में आकर पार्टी के लिए काम करेंगे। कांग्रेस का कहना है कि आने वाले समय में बीजेपी में 2 धारा और दो केंद्र बिंदु दिखाई देने लगे क्योंकि बीजेपी में सत्ता और कुर्सी के लिए किस तरह से मारामारी होती है यह किसी से छिपा हुआ नहीं है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Haridwar Rishikesh Re Development Plan धर्मनगरी और योगनगरी की बदलेगी सूरत, सरकार ने री डेवलपमेंट प्लान किया तैयार

Thu Apr 6 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Haridwar Rishikesh Re Development Plan उत्तराखंड के प्रसिद्ध स्थल धर्मनगरी हरिद्वार और योगनगरी ऋषिकेश की सूरत बदलने वाली है। सरकार ने यहां की ऐतिहासिक विरासतों का संरक्षण करते हुए वाराणसी और अयोध्या की तर्ज पर ऋषिकेश, […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में