Bhagat Singh Koshyari Second Innings महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने जब से उत्तराखंड में कदम रखा तब से उनके तेवर कुछ बदले बदले से नजर आ रहे हैं। भगत दा ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से इस्तीफा देकर भले ही सक्रिय राजनीति से दूर करने की बात कही थी लेकिन जिस तरीके से उनके दौरे और कार्यकर्ताओं का मिलना जुलना उनसे लगातार लगा हुआ है ऐसे में कयास लगाया जाए कि भगत दा इतनी जल्दी शांत बैठने वाले नेताओं में से नहीं है। उनकी चहल कर्मी इस ओर इशारा कर रही है कि भगत दा राजनीति की पिच पर बैटिंग करने की तैयारी में है और नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
राजनीति की पिच पर बैटिंग
देहरादून से निकले भगत सिंह कोश्यारी ने कुछ दिन कुमाऊं में समय बिताकर दिल्ली की तरफ चले गए लेकिन कोशियारी की कुमाऊं में एंट्री हो या फिर उनके आसपास घूम रहे बीजेपी नेताओं की वीडियो बताती है कि भगत दा के मन में कुछ तो जरूर चल रहा है। उधर भगत दा के लिए लगातार हो रहे स्वागत कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ और कार्यकर्ताओं का उत्साह बताता है कि इस उम्र में भी भगत सिंह कोश्यारी फिर से राजनीति पारी खेल सकते हैं। इस बीच उत्तराखंड की राजनीति में सवाल उठने लगी है कि आखिरकार दिल्ली में नेताओं से किस मकसद से भगत सिंह कोश्यारी मिल रहे हैं क्योंकि अभी तक अधिकारिक पुष्टि ना तो बीजेपी ने की है और ना ही खुद भगत सिंह कोश्यारी ने। तो वहीं कांग्रेस भगत सिंह कोश्यारी के लिए पहले ही कह चुकी है कि भगत दा उत्तराखंड में आकर पार्टी के लिए काम करेंगे। कांग्रेस का कहना है कि आने वाले समय में बीजेपी में 2 धारा और दो केंद्र बिंदु दिखाई देने लगे क्योंकि बीजेपी में सत्ता और कुर्सी के लिए किस तरह से मारामारी होती है यह किसी से छिपा हुआ नहीं है।