Vijay Bahuguna Statement On CM Face : उत्तराखंड में मिशन 2022 को लेकर जंहा बीजेपी हाईकमान से लेकर उत्तराखंड के कई कद्दावर नेता सीएम धामी के चेहरे के नाम पर वोट मांग रहे हैं तो भाजपा के कई नेता ऐसे भी हैं जिनके गले के फांस बंधते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिखाई दे रहे हैं। ये नेता शायद ये भूल गए हैं कि भले ही अभी ये बीजेपी में किसी सीएम को रिपीर्ट न करने के लाख दावे कर रहे हो लेकिन 2011 में उत्तराखंड में बीजेपी ने अपने सीएम रिपीट कर बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय बहुगुणा के इस बयान को खारिज़ किया है।
Vijay Bahuguna Statement On CM Face : क्या धामी नहीं होंगे अगले सीएम ?
उत्तराखंड में इन दिनों राजनीतिक पार्टियों में मिशन 2022 का नशा इस कदर चढ़ा हुआ हैं कि अब लगता हैं की मानों उन्हें भूलने की बीमारी हो गई हो। दरअसल विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी भाजपा अपने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर युवा मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी को आगे कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय बहुगुणा भाजपा में रिपीट सीएम न करने की बात कर रहें है। बहुगुणा ने अपने एक बयान में गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा में रिपीट की परंपरा नहीं हैं यह सभी को भली भांति साबित हो चुका है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने जारी बयान में यह भी बताने की कोशिश की अभी उत्तराखंड में टॉप लीडरशिप बाकी है।
बहुगुणा के बयानों से सीएम पर संशय बरकरार
बहुगुणा द्वारा दिए गए बयानों से ये जाहिर हो रहा कि शायद पुष्कर सिंह धामी अगले मुख्यमंत्री नहीं होंगे। जबकि बीजेपी हाईकमान और कई नेता अभी तक बीजेपी के सीएम चेहरे धामी पर ही चुनाव लड़ने की बात कह रही है। अब ऐसे में आने वाला वक्त बताएगा कि अगर बीजेपी सरकार सत्ता में आती हैं तो आखिर सत्ता की कुर्सी किसको मिलेगी ?
Vijay Bahuguna Statement On CM Face
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास जानिए एक नज़र में