प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हरियाणा के पानीपत में भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया। भारतीय जीवन बीमा निगम की यह पहल अट्ठारह से सत्तर 70 वर्ष की आयु की उन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए है, जो दसवीं कक्षा पास हैं। प्रधानमंत्री ने बीमा सखी योजना के शुभारंभ के मौके पर भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस पहल के तहत उन्हें एलआईसी एजेंट बनने के लिए विशेष प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। आज लाखों बेटियों को ‘बीमा सखी’ के रूप में सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस पहल की शुरुआत हुई है। महिलाएं अब बढ़ते बीमा क्षेत्र का नेतृत्व करेंगी। ‘बीमा सखी योजना’ ने 2 लाख महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि आज भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र का दर्जा प्राप्त करने की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दृष्टिकोण में प्रमुख योगदानकर्ताओं में से एक, हमारी महिलाएँ हैं। उन्हें सशक्त बनाने के लिए, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि उनके पास प्रचुर अवसर भरपूर मौके हों।
Next Post
Cm Dhami High Level Meeting:राष्ट्रीय खेलों को लेकर गंभीर धामी सरकार,सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल बैठक
Mon Dec 9 , 2024