Radha Raturi Conclave Meeting:मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने को स्किल डेवलपमेंट कॉन्क्लेव की तैयारी को लेकर बैठक, रोजगार गारंटी को लेकर दिए निर्देश

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में स्किल डेवलपमेंट एण्ड एम्पलाॅयमेंट काॅनक्लेव की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए कौशल विकास एवं रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के रोडमैप के संबंध में सभी विभागों को आंकड़ों के साथ वर्किंग प्लान एक सप्ताह में प्रेषित करने के निर्देश दिए।

 

मुख्य सचिव ने कहा कि इस काॅनक्लेव का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को सशक्त बनाना, प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना तथा समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए समस्त उत्तराखण्ड में रोजगार की चुनौतियों का समाधान करना है। उन्होंने कहा कि सही वर्किंग प्लान के आधार पर स्किल डेवलपमेंट एण्ड एम्पलाॅयमेंट काॅनक्लेव में राज्य सरकार के एक स्पष्ट एवं प्रभावी एक्शन प्लान को अन्तिम रूप दिया जा सकेगा।

 

बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि उक्त काॅनक्लेव में कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, श्रम, सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए), पर्यटन, शहरी विकास, ग्रामीण विकास, उद्योग, समाज कल्याण, वन, ऊर्जा, कृषि एवं संबद्ध विभागों के समन्वित प्रयासों से कौशल विकास एवं रोजगार का रोडमैप बनाया जाए।

 

सीएस ने कहा कि इस काॅनक्लेव में नीति आयोग, यूएनडीपी, इन्टरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन, मानव विकास संस्थान, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान व यूनिसेफ का सहयोग भी प्राप्त होगा। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को कौशल विकास के क्षेत्र में गैप, केस स्ट्डीज तथा बेस्ट प्रैक्टिसेज को उजागर करने के निर्देश दिए।

 

मुख्य सचिव ने विभागों की आन्तरिक व्यवस्था में वर्तमान में कौशल विकास हेतु क्या ईकोसिस्टम मौजूद है, इस पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय प्रशिक्षण के माध्यम से सर्टिफिकेशन, विभागों के ट्रेनिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, विभागों के प्रशिक्षण केन्द्रों का सामान्य कौशल विकास हेतु उपयोग, ट्रेनिंग मोडस (ऑनलाइन, ऑफलाइन व हाइब्रिड), फण्ड की व्यवस्था, अन्य विभागों का राज्य के कौशल एवं रोजगार विभाग के साथ समन्वय और कौशल विकास प्रशिक्षण की चुनौतियों पर स्पष्ट जानकारी देने के निर्देश दिए।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rekha Arya In Rudrapur:राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में जुटी सरकार, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने रुद्रपुर में स्टेडियम का किया निरीक्षण

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने रूद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंच कर राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को तत्परता के साथ पूरा […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में