2 सितंबर से देशभर में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरूआत हो रही है.सदस्यता अभियान से पहले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के आईआरटीडी सभागार में बीजेपी की सदस्यता अभियान के लिए संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई…जिसमें राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित पार्टी के तमाम वरीय नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा
इस बार पार्टी ने दस करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है..जिसे लेकर बैठकों का दौर जारी है..सीएम धामी ने कार्यकर्ताओ से जन-जन तक पहुंचने की अपील की..पार्टी के नेताओं ने कहा कि 3 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 2 सितंबर को केंद्रीय स्तर पर भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी। साथ ही 3 सितंबर को उत्तराखंड में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा । सीएम ने कहा कि प्रदेश में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए नए सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे और अधिक से अधिक सक्रिय सदस्यों को जोड़ने का पार्टी ने लक्ष्य निर्धारित किया है। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की तस्वीर बदली है..लिहाजा उन तस्वीरों को लेकर लोगों के बीच जाने की जरूरत है…प्रदेश की जनता को यह बताना है कि उत्तराखंड जैसे प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में क्या विकास कार्य हो रहे हैं और सरकार जनहित मुद्दों को लेकर किस तरह से गंभीर है।