BJP Sammelan on Election : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति जनजाति के वर्तमान जनप्रतिनिधि व पूर्व जन्म प्रतिनिधियों के साथ गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में 19 व 21 नवंबर को सम्मेलन करने जा रही है इसके साथ ही युवाओं को जोड़ने की भी पार्टी ने रणनीति तैयार कर ली है |
इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा की अनुसूचित जाति व जनजाति के प्रधान क्षेत्र, पंचायत सदस्य, निकायों के प्रतिनिधि, विधायक सांसद, वर्तमान व पूर्व सभी के साथ पार्टी सम्मेलन करने जा रही है जिसमें इन प्रतिनिधियों को समाज के 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच की आयु वाले गैर राजनीतिक संगठन से जुड़े युवाओं को भी जोड़ने का लक्ष्य दिया जाएगा जिसके तहत रूपरेखा तैयार हो चुकी है साथ ही सिख समुदाय के भी 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच की आयु वर्ग के तराई क्षेत्र में निवास करने वाले सिख समुदाय के युवाओं को भी पार्टी की नीति से अवगत कराते हुए प्रधानमंत्री के समर्थन में जोड़ने का कार्य किया जाएगा।