CBSE 12th Result 2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। CBSE के परीक्षा परिणामों में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र पास हुए है जबकि 100 फीसदी ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स भी उत्तीर्ण हुए है। वहीं CBSE 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बुलंदशहर की तान्या सिंह ने टॉप किया है। डीपीएस की स्टूडेंट तान्या ने 500 में से 500 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉप किया है।
CBSE 12th Result 2022 : ऋषिकेश के अभिनव बने जिला टॉपर
जहां एक तरफ यूपी की तान्या देश की टॉपर बन गई है तो वहीं देहरादून के बच्चे भी कुछ कम नहीं है। देहरादून जिले का परीक्षा परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा जिसमें से बिना ट्यूशन के ही ऋषिकेश के अभिनव उनियाल 99.60 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर बन गए है।
CBSE 12th Result 2022 : बता दें कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षाओं के लिए देशभर के 14,44,341 बच्चों ने अपना पंजीकरण कराया था जिनमें से 14,35,366 बच्चों ने परीक्षा दी थी जबकि 13,30,662 पास हुए है और इस साल 4.72 प्रतिशत यानी 67,743 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है जिनको दोबारा से एग्जाम देने पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें : आईपीएस खुराना की खुलेगी पुरानी फाइल, ओनिडा फैक्टरी अग्निकांड में फिर बैठेगी जांच