Ceo Savin Bansal Action:सीईओ स्मार्ट सिटी का चार्ज संभालते ही एक्शन में सविन बंसल, अधिकारियों और इंजीनियरों के कसे पेंच

जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 सविन बंसल ने सीईओ स्मार्ट सिटी का चार्ज संभालते ही विकासभवन सभागार में आयोजित प्रथम बैठक में स्मार्ट सिटी लि0 के अन्र्तगत संचालित कार्यों की समीक्षा की। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया स्मार्ट सिटी परियोजना लि0 अन्तर्गत अधिकतर कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, तथा वर्तमान में ग्रीन बिल्डिंग का कार्य संचालित है। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में एसीओ स्मार्ट सिटी को स्पष्ट किया स्मार्ट सिटी के प्रति जनमानस में बनी धारणा को सकारात्मकता में बदलना लक्ष्य है जनमानस की अपेक्षाओं पर खरा उतरे प्रोजेक्ट इसी दिशा में कार्य करें पूरी टीम।

 

जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 ने निमार्णधीन ग्रीन बिल्डिंग का वर्कप्लान लेबर प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिए, जिस पर सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी बगले झांकते नजर आए तथा ठीक प्रकार से जानकारी नही दे। इस उन्होंने निर्देशित किया कि अगली बैठक में समस्त प्लान के उपस्थित रहें। साथ ही एजीएम स्मार्ट सिटी लि0 को प्रतिदिन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा की एक्सपर्ट तथा नाॅन की एक्सपर्ट की सूची प्रस्तुत करने तथा मोके पर प्रतिदिन अनुबन्ध के अनुसार श्रमिक है अथवा नही की रिपोर्ट तलब की ।

 

जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्मार्ट सिटी लि0 के अन्तर्गत संचालित समस्त कैमरों की अद्यतन स्थिति खराब कैमरों की लोकेशन/जीओ टैगिंग संग विवरण खराब रहने का पूर्ण कारण सहित रिपोर्ट मांगी। अधिकारियों ने कहा कि मालवेयर वायरस एटैक से कैमरे बाधित हुए है, जिस पर उन्हेांने कहा कि करोड़ो के प्रोजेक्ट मालवेयर एटैक से सुरक्षा के पूर्व में ही प्रभावी इंतजाम होने आवश्यक है। एजीएम वित्त एवं एजीएम आईटी को संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए खराबी के पूर्ण कारणों का विवरण देने हेतु किया निदेशित। पुलिस विभाग के सभी कैमरे इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एडं कन्ट्रोल सिस्टम से जोड़ने के निर्देश दिए, इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक यातायात से समन्वय करने के निर्देश स्मार्ट सिटी लि0 के अधिकारियों को दिए। साथ ही एसीओ स्मार्ट सिटी लि0 को निर्देशित किया स्मार्ट सिटी लि0 अन्तर्गत बनाए गए स्मार्ट टाॅयलेट अच्छी कंडिशन में हो तथा जनमानस के लिए खुले हों निरीक्षण के दौरान कोई भी टाॅयलेट बंद न दिख यह सुनिश्चित कर लिया जााए तथा टायलेट की अद्यतन स्थिति के सम्बन्ध में फोटोग्राफी सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देशित किया।

 

शहर में यातायात प्रबन्धन एवं चैक चैराहों को स्थानीय लोक संस्कृति एवं पारम्परिक शैली में विकसित करने के महत्वाकांशी प्राजेक्ट को धरातल पर उतारने में आ रही धन की बाधा को डीएम की पहल से फंण्ड की व्यवस्था की गई अब स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किये जाएंगे विकसित। यातायात सुगमता तथा चैराहों के लोक संस्कृति एवं पारंपरिकता से जोड़ते हुए विकसित किये जाने के कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण के उपरान्त इस पर त्वरति कार्य होना है।

उन्होंने निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी की बसों का भुगतान एआरटीओ एवं एजीएम स्मार्ट सिटी की सत्यापन रिपोर्ट के बाद ही किया जाएगा इसके लिए उन्होंने बस का जीपीएस डेटा प्रस्तुत करने तथा बस संचालन की माॅनिटिरिंग करने को निर्देशित किया। साथ ही जनमानस से अनुरोध किया यदि निर्धारित रूट पर बस नही आती है तो स्मार्ट सिटी के टोलफ्री नम्बर पर इसकी सूचना देें। साथ ही निर्देशित किया कि स्मार्ट सिटी अन्तर्गत बने 66 बस स्टाॅप पर लगी 66×5 हाईटेक डिजीटल डिवाईस की क्रियाशीलता की एजीएम आईटी डीडीएमओ की संयुक्त सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करगें इसके बाद ही भुगतान की कार्यवाही की जाएगी।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sari Village Homestay:होमस्टे को बढ़ावा देने में जुटी धामी सरकार, सारी ग्राम में जनता से लिया फीडबैक

Sun Dec 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it रुद्रप्रयाग के सारी ग्राम स्थित होमस्टे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपलब्ध सुविधाओं, पर्यटकों के अनुभवों के संबंध में जानकारी व सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना का लोगों से फीडबैक लिया।   सीएम धामी ने […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में