Chardham Yatra 2022 : उत्तराखंड में जहां एक तरफ मौसम ने अपनी करवट बदल ही है तो वहीं मौसम के इस तीखे तेवरों को देखते हुए श्रद्धालुओं अपनी आस्था में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है। आलम ये है कि बारिश के बीच भी तीर्थयात्री का हुजुम चारधाम यात्रा में उमड़ रहा है। बीते मई से शुरू हुई चारधाम में अब तक 21 लाख 93 हजार 272 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके है।
Chardham Yatra 2022 : बद्रीनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ का कहना है कि बद्रीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से अब तक 7,69,595 तीर्थयात्री धाम पहुंचे जबकि छह मई को केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि से अब तक 7,35,780 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
Chardham Yatra 2022 : अब तक इतने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
केदारनाथ धाम में अबतक 7,35,780 तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन
7,69,595 तीर्थयात्री पहुंचे बद्रीनाथ धाम
हेलीकॉप्टर से पहुंचे 74,744 तीर्थयात्री
यमुनोत्री धाम में 2,98,706 तीर्थयात्री कर चुके दर्शन
3,89,191 यात्रियों ने किए गंगोत्री धाम के दर्शन
हेमकुंड साहिब 1,05,364 यात्रियों ने टेका मत्था
ये भी पढ़ें : बेरोजगारी के मामले में उत्तराखंड ने बढ़ाई बढ़त, चौंकाने वाले आंकड़ें आए सामने