Chardham Yatra 2023 उत्तराखंड के लोगों को चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण में छूट दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्चस्तरीय बैठक करते हुए स्थानीय लोगों के लिए पंजीकरण अनिवार्यता को खत्म कर दिया है जबकि बाहरी राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को ऑफलाइन पंजीकरण के साथ भी दर्शन करवाएं जायेंगे।
कोई नहीं रहेगा वंचित
सीएम धामी का कहना है की चारधाम यात्रा के लिए जहां स्थानीय लोगों के लिए अनिवार्य पंजीकरण को खत्म कर दिया है तो वहीं अन्य राज्य से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा करने आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं को दर्शन से वंचित नहीं रखा जाएगा। उन्होंने कहा की बाहरी तीर्थयात्रियों ने चाहे पंजीकरण कराया हो या नहीं लेकिन उन्हें चारधाम यात्रा के दर्शन करवाएं जायेंगे। उन्होंने कहा की जिन होटल, होमस्टे और गेस्ट हाउस में बुकिंग हो चुकी है उन यात्रियों को दर्शन से नहीं रोका जाएगा बल्कि तीर्थयात्रियों का ऑफलाइन पंजीकरण करवाया जायेगा।