Chatra Sangh Chunav 2022 : उत्तराखंड के 123 महाविद्यालयों में कड़ी सुरक्षा के बीच आज छात्र संघ चुनाव 2022 संपन्न हो गए है। तो वही अब तक आए परिणामों में एबीवीपी आगे दिखाई दे रही है जबकि कई जगहों पर एनएसयूआई और आर्यन ने भी जीत दर्ज की है।
Chatra Sangh Chunav 2022 : पुलिस प्रशासन एक्टिव
कोरोना कल के बाद प्रदेश में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बजा। इस छात्र संघ चुनाव के संग्राम में छात्रों ने पसंदीदा प्रत्याशी को अपना वोट देकर उनके भाग्य का फैसला किया। अब तक आए रिजल्ट में एबीवीपी ने जीत दर्ज की है जबकि आर्यन और एनएसयूआई ने भी कई जगह पर विजय जुलूस निकाल कर अपनी जीत का जश्न मनाया।
Chatra Sangh Chunav 2022 : बता दे कि रुद्रप्रयाग के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट में मिला जुला असर देखने को मिला। वही चमोली के सबसे बड़े महाविद्यालय गोपेश्वर में एनएसयूआई ने जीत दर्ज की जबकि पीजी कॉलेज जोशीमठ में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सौरव सती ने चुनाव जीता। उधर बागेश्वर महाविद्यालय में एबीवीपी ने जीत का परचम लहराया।