केदारनाथ उपचुनाव में अब कुछ दिन शेष बचे हैं ऐसे में बीजेपी ने चुनावी रण में पूरी ताकत झोंक दी है खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कमान संभाले हुए हैं और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में धुआंधार प्रचार प्रसार कर रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग के चोपता और चंद्रनगर में जनसभा को संबोधित कर केदारवासियोँ से वोट की अपील की।
सीएम धामी ने केदारनाथ विधानसभा के अंतर्गत चन्द्रनगर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान सीएम ने कहा की जनसभा के दौरान उमड़ा जनसमुद्र फिर एक बार बाबा केदार की पावन भूमि से भाजपा की प्रचंड विजय का द्योतक है। पिछले 3 वर्षों से निरंतर केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है जिससे क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ का व्यवसाय हुआ है एवं स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए द्वार खुले हैं। डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों के फलस्वरूप पूर्ण विश्वास है कि उपचुनाव में यहाँ की जनता रिकॉर्ड मतों से भाजपा को विजयी बनाने का कार्य करेगी।